WBJEE Result 2023 Declared: WBJEEB ने जारी किया WBJEE 2023 का रिजल्ट, ये है चेक करने का Direct Link
WBJEE Result 2023 Declared: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने आज WBJEE Result 2023 जारी कर दिया है. उम्मीदवार सीधे इस लिंक wbjeeb.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट (WBJEE Result 2023) चेक कर सकते हैं.
WBJEE Result 2023 Date & Time: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) आज आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर WBJEE Result 2023 जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार को अपने WBJEE Result 2023 को डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड भरना होगा. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को WBJEE Counselling 2023 में उपस्थित होना होगा. दो या दो से अधिक उम्मीदवार WBJEE Result में समान अंक प्राप्त करते हैं, तो WBJEE प्रवेश प्राधिकरण अंतिम चयन के लिए टाई-ब्रेकिंग नीति का उपयोग करेगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://wbjeeb.nic.in/WBJEECMS/Page के जरिए अपना रिजल्ट (WBJEE Result 2023) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट (WBJEE Result 2023) देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “पश्चिम बंगाल में विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 (WBJEE 2023) के रिजल्ट 26 मई, 2023 (शुक्रवार) को घोषित किए जाएंगे. डाउनलोड करने योग्य रैंक कार्ड बोर्ड की वेबसाइटों wbjeeb.nic.in और wbjeeb.in पर शाम 4.00 बजे से उपलब्ध होंगे.”
WBJEE बोर्ड ने हाल ही में ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (OMR) शीट जारी की थी और उम्मीदवारों को अपनी OMR शीट को देखने और चुनौती देने के लिए 20 मई की शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था. उम्मीदवारों को प्रति प्रतिक्रिया 500 रुपये का एक बार गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतना करना पड़ा था
WBJEE Result 2023 ऐसे करें चेक
WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘WBJEE Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण भरें.
सबमिट पर क्लिक करें.
WBJEE Result 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
.jpeg)
No comments:
Post a Comment